चोरों ने अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला सिंघान निवासी दीपक ठुकराल ने बताया कि बीते 13 फरवरी को घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली। बाइक चोरी की एक अन्य घटना में कुर्माचल कॉलोनी निवासी अनस ने बताया कि बीते 15 फरवरी को घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरों ने उड़ा ली। पुलिस ने बाइक चोरी के दोनों ही मामलों में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।