ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में नलकूपकर्मियों ने की हड़ताल

काशीपुर में नलकूपकर्मियों ने की हड़ताल

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले नलकूप विभाग के कर्मचारियों ने एक दिवस कार्यबहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की। सोमवार को टांडा उज्जैन स्थित नलकूप...

काशीपुर में नलकूपकर्मियों ने की हड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 25 Sep 2017 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले नलकूप विभाग के कर्मचारियों ने एक दिवस कार्यबहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग की। सोमवार को टांडा उज्जैन स्थित नलकूप उपखंड कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कार्यबहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांग पर सार्थक कदम नहीं उठाने के खिलाफ उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है। इसमें प्रमुख रूप से एसीपी का लाभ पूर्व की भांति देने, वेतन विसंगतियां दूर करने, सातवें वेतनमान के भत्तों का भुगतान केंद्र की तरह जारी करने, सांतवें वेतनमान के एरियर का भुगतान करने की मांग है। बैठक में सर्वसम्मति से सरकार से आरपार की लड़ाई का निर्णय हुआ। इस मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री जगदीश सिंह पाल, बहादुर सिंह, यतेंद्र कुमार सक्सेना, रविंद्र कुमार, विरेश सिंह, जयकिशन शर्मा, विजेंद्र दत्त, सुरेश कुमार, बलविंदर सिंह, रविंद्र शर्मा, विरेश सिंह, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें