काशीपुर। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंर्तगत गन्ना विकास विभाग के 20 ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों, गन्ना विकास निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान गन्ने में संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन, मृदा परीक्षण तकनीक आदि की जानकारी दी।
बुधवार को बाजपुर रोड स्थित गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण हुआ। सहायक निदेशक नीलेश कुमार ने गन्ने में संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन, मृदा परीक्षण तकनीक, उत्तराखंड राज्य के लिए स्वीकृत नवीनतम गन्ना प्रजातियों के गुण-दोष के बारे में बताते हुए किसानों को यह जानकारी पहुंचाने की बात कही। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ.जितेंद्र क्वात्रा ने गन्ने के साथ दलहन की सहफसली खेती एवं डॉ.अजय प्रभाकर ने मृदा परीक्षण एवं एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दी। गन्ना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.सिद्धार्थ कश्यप ने गन्ने की उन्नतिशील प्रजातियों, उनके गुण-दोष और सहायक प्रधाध्यापक डॉ.संजय कुमार ने ट्रेंच विधि से गन्ना बुआई की वैज्ञानिक तकनीक के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिथि उपायुक्त हरिओम प्रकाश अग्रवाल ने गन्ना बुआई में विभिन्न कृषि यंत्रों का उपयोग और डॉ.जय सिंह सरोज ने गन्ने का पेड़ी प्रबंधन के संबंध में व्याख्यान दिया। संचालन प्रशिक्षण प्रभारी कपिल कुमार गुप्ता ने किया। यहां जीवन चंद्र पंत, कमल किशोर जोशी, योगेंद्र कुमार, राजेश कुमार आदि रहे।