Tragic Accident on NH-74 Uncontrolled Car Hits Pedestrians One Dead दिनेशपुर में अनियंत्रित कार ने 6 को मारी टक्कर, एक की मौत , Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTragic Accident on NH-74 Uncontrolled Car Hits Pedestrians One Dead

दिनेशपुर में अनियंत्रित कार ने 6 को मारी टक्कर, एक की मौत

दिनेशपुर में एनएच-74 पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार ने पांच अन्य लोगों को भी टक्कर मारी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 29 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on
दिनेशपुर में अनियंत्रित कार ने 6 को मारी टक्कर, एक की मौत

दिनेशपुर, संवाददाता। एनएच-74 पर रविवार देर शाम एक अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया। इसके बाद कार ने सड़क किनारे चल रहे दंपति समेत पांच लोगों को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार, कैमरी बिलासपुर निवासी 40 वर्षीय पूरनलाल पुत्र मुकंदीलाल ट्रक चालक था। रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे पूरनलाल एनएच-74 पर जाफरपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ा कर एक ढाबे में खाना खाने जा रहा था। इस दौरान एक अनिनियंत्रित कार ने उसको रौंद दिया। इसके बाद कार ने सड़क किनारे चल रहे लंबाखेड़ा निवासी दंपति तस्वीर हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन, कलशुम, उनकी बेटी खुशनुमा, बाइक चालक राशिद समेत एक अन्य युवक को भी टक्कर मार दी। इसके बाद चालक कार सहित फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पूरनलाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। थाना दिनेशपुर के एसएसआई लोकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कार को चिह्नित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।