कार की टक्कर से तीन घायल, एक गंभीर
ग्राम नंदपुर नरका टोपा में कार ने ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा में सवार चार लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक मौके से...

ग्राम नंदपुर नरका टोपा में कार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे में ई-रिक्शा सवार चार लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
शनिवार को सुभाष नगर निवासी विनोद अपनी पत्नी सविता और पुत्री गायत्री के साथ ई- रिक्शा से घर जा रहे थे। ग्राम नंदपुर नरका टोपा में पीछे से आ रही कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में चालक कृष्ण कुमार समेत सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. विनय यादव ने घायलों का उपचार किया। वहीं, ई-रिक्शा चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया।