ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में ढाई कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ तीन पकड़े

काशीपुर में ढाई कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ तीन पकड़े

सरवरखेड़ा गांव में बेचे जा रहे ढाई कुंतल प्रतिबंधित मांस के पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया...

काशीपुर में ढाई कुंतल प्रतिबंधित मांस के साथ तीन पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 07 May 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सरवरखेड़ा गांव में बेचे जा रहे ढाई कुंतल प्रतिबंधित मांस के पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सरवरखेड़ा स्थित एक घर में प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी राजेश यादव की अगुवाई में पुलिस ने घर में दबिश दी। पुलिस ने ढाई कुंतल मांस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो फरार हो गए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम यूपी के नई बस्ती ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी कासिम पुत्र यासीन, इसरार पुत्र स्वर्गीय अनवर व ग्राम छोटी लूंगी खुर्द ठाकुरद्वारा हाल ग्राम सरवर खेड़ा निवासी दिलशाद अहमद पुत्र छुन्नू मास्टर बताया। जबकि फरार आरोपियों के नाम नदीम उर्फ बकरा व नईम बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम, लॉकडाउन उल्लंघन तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। टीम में एस आई विजेंद्र कुमार, कांस्टेबल, अवधेश, ललित जोशी और शाहिद हुसैन शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें