ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरसुपर 100 कार्यक्रम के लिए गणित के तीन छात्रों का चयन

सुपर 100 कार्यक्रम के लिए गणित के तीन छात्रों का चयन

सुपर 100 कार्यक्रम के लिए गणित के तीन छात्रों का चयन किया गया है। इनमें एक छात्र अल्पसंख्यक का भी...

सुपर 100 कार्यक्रम के लिए गणित के तीन छात्रों का चयन
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 15 Feb 2019 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपर 100 कार्यक्रम के लिए गणित के तीन छात्रों का चयन किया गया है। इनमें एक छात्र अल्पसंख्यक का भी है।

बता दें कि पिछले दिनों रमसा के डीपीओ ने जिले के सभी बीईओ को भेजे पत्र में कहा था कि प्रत्येक विकासखंड से इंटर विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत दो बालकों को नेट एवं जी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकों का सेट प्रदान किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से इंटर विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत बालक, जिन्होंने हाईस्कूल में बोर्ड परीक्षा 2017 में सर्वाधिक अंक हासिल किए हो, उनकी सूची मांगी गई थी। बीईओ अनिल कुमार ने बताया कि विकासखंड स्तर पर प्राप्त विद्यालयों से सुपर 100 कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक छात्र समेत गणित के तीन छात्रों का चयन कर सूची भेजी गई है। बताया कि राइंका बढ़ियोवाला से पुनीत कुमार, राइंका हमीरावाला से अभिषेक कुमार एवं राइंका मुहवाडाबरा सुलेमान का नाम चयनित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें