रौतगडा में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
भारत नेपाल सीमा के रौतगडा में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड़ 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । रौतगडा में आयोजित शिविर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पिथौरागढ़Fri, 21 May 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें
भारत नेपाल सीमा के रौतगडा में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड़ 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । रौतगडा में आयोजित शिविर में भौरा,हल्दू,सौरियां,अमभाडी, के ग्रामीणों की जांच की गई। एएनएम शमा सानी ने बताया की 31 लोगों के कोविड टेस्ट कराये गए। जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।अन्य लोगों के आरटीपीसीआर रिपोर्ट आनी शेष है। शिविर में 109 लोगों की जांच की गई जिसमें बुखार सर्दी जुकाम के मरीज अधिक मिले।सभी को नि:शुल्क दवा दी गई । इस दौरान डॉ संजय, डॉ वर्षा ,डॉ रेनू व राजा चन्द मौजूद रहे।
