ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरखेल महाकुंभ में डयूटी लगाने का विरोध करेगा शिक्षक संघ

खेल महाकुंभ में डयूटी लगाने का विरोध करेगा शिक्षक संघ

राजकीय शिक्षक संघ 17 नवंबर से खेल महाकुंभ में ड्यूटी लगाने का विरोध करेगा। शिक्षकों ने इस बाबत बीईओ को ज्ञापन देकर 16 नवंबर की दोपहर बाद से उन्हें...

खेल महाकुंभ में डयूटी लगाने का विरोध करेगा शिक्षक संघ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 13 Nov 2023 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय शिक्षक संघ 17 नवंबर से खेल महाकुंभ में ड्यूटी लगाने का विरोध करेगा। शिक्षकों ने इस बाबत बीईओ को ज्ञापन देकर 16 नवंबर की दोपहर बाद से उन्हें कार्यमुक्त करने की मांग की है।
राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कौशल चौधरी के नेतृत्व में बीईओ आरएस नेगी को दिए ज्ञापन में कहा कि शिक्षकों की ड्यूटी खेल महाकुंभ में लगाई है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक 16 नवंबर तक खेल महाकुंभ में लगी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर 17 नवंबर से शिक्षण कार्य को छोड़कर अन्य विभागों के सभी कार्यों का पूर्णतया विरोध किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में केशव सिंह, अनूप कुमार, संजय शर्मा, अजयसैनी, कुसुम डोबियाल, ताविंदा अली, नीतू चौधरी, लता रानी, नूतन रवि, अलका सक्सेना आदि रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें