ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तराखंड काशीपुरसमस्याओं का निस्तारण न होने पर भड़के शिक्षक

समस्याओं का निस्तारण न होने पर भड़के शिक्षक

समस्याओं का निस्तारण न होने पर प्राथमिक शिक्षक भड़क गए है। उन्होंने बीईओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 20 फरवरी तक समस्याओं का...

समस्याओं का निस्तारण न होने पर भड़के शिक्षक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 28 Jan 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

समस्याओं का निस्तारण न होने पर प्राथमिक शिक्षक भड़क गए है। उन्होंने बीईओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 20 फरवरी तक समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।

शनिवार को राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में बीआरसी पहुंचे शिक्षकों ने बीईओ, एबीईओ के न होने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को शिक्षकों ने एबीईओ को मांग पत्र देकर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की थी। लेकिन आज तक किसी भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया। इस दौरान उन्होंने चेताया कि सभी मांगों का 20 फरवरी तक निस्तारण नहीं किया गया तो वे 21 फरवरी को धरना-प्रदर्शन करेंगे। यहां पंकज कुमार, सुशांत सिंह, अकरम, यूनुस, राकेश, शब्बन, सीमा, सुनील रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।