ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरएसएसपी के आदेश पर सात पर बलवे का मुकदमा

एसएसपी के आदेश पर सात पर बलवे का मुकदमा

बघेलेवाला निवासी महिला ने कराया छेड़छाड़ मारपीट का केस

एसएसपी के आदेश पर सात पर बलवे का मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 11 Nov 2018 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कच्ची शराब बेचने का विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करने और महिलाओं से अभद्रता के मामले में पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्राम बघेलेवाला निवासी तिरपना ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा था कि उसके पड़ोस में ससुर गुरदेव, सास केला देवी, जेठ राजू, जेठानी नन्ही देवी, भतीजे सोनू, पवन, जगवंत रहते हैं, जो अवैध शराब का कारोबार करते हैं। इसका विरोध करने पर वे उसके पति राजेंद्र से रंजिश रखते हैं। कहा कि बीते 21 सितंबर को आबकारी पुलिस ने सोनू को अवैध शराब के साथ पकड़ा था। जो जमानत कराने के बाद अन्य परिवार के लोगों के साथ घर में जबरदस्ती घुस गया। सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने पति को साजिश के तहत एक झूठे मुकदमे में फंसा दिया। उसी दिन रात को वह और उसकी पुत्री घर में अकेली थी। तभी सभी आरोपी उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। एक आरोपी सोनू ने उसके साथ अभद्रता कर अश्लील हरकतें शुरू कर दी। बीच बचाव करने आई पुत्री को भी आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कराया। कप्तान के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 452, 354,323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पैगा चौकी ने नहीं लिखी रिपोर्ट

काशीपुर। पीड़ित तिरपना ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद उसने सरकारी अस्पताल पहुंच इलाज कराया। उसके बाद वह घटना की रिपोर्ट लिखाने पैगा चौकी गई, लेकिन चौकी में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मजबूरन एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें