जनता दरबार : एसएसपी ने सुनी 32 फरियादियों की समस्याएं
काशीपुर संवाददाता। डिजाइन सेंटर स्थित एएसपी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में एसएसपी ने फरयादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एसएसपी ने 32 फरयादियों क

महिलाओं, जमीनी विवाद और लेनदेन से जुड़ी समस्याएं आईं एसएसपी ने 11 से दोपहर एक बजे तक लगाया जनता दरबार
काशीपुर संवाददाता। डिजाइन सेंटर स्थित एएसपी कार्यालय में जनता दरबार में एसएसपी ने 32 फरयादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कर दिया। जबकि दूसरी समस्याओं के हल के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने 11 बजे से दोपहर एक बजे तक समस्याएं सुनीं। महिला संबंधी, जमीनी विवाद और लेनदेन से जुड़ी समस्याएं लोगों ने बताई। एसएसपी ने समस्याओं का हल करने के बाद बाकी के हल के लिए संबंधित चौकी थाना, प्रभारियों को कहा। यहां एएसपी अभय सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव, सीओ दीपक सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी आदि रहे।
एसएसपी ने किया एएसपी कार्यालय का निरीक्षण
काशीपुर। जनता दरबार के दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने एएसपी कार्यालय, सीपीयू कार्यालय समेत दूसरे कक्षों को देखा। साथ ही एएसपी को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
4 केएसपी 4पी
काशीपुर में मंगलवार को जनता दरबार में फरयादियों की समस्याएं सुनते एसएसपी मणिकांत मिश्रा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।