ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में आठ मार्च से शुरू होगी श्रीराम कथा

काशीपुर में आठ मार्च से शुरू होगी श्रीराम कथा

काशीपुर। प्रख्यात कथा वाचक राधिका केदारखंडी आठ से 17 मार्च तक काशीपुर में भगवान श्रीराम की महिमा का कथावाचन करेंगी। परिवर्तन विद चेंज संस्था...

काशीपुर में आठ मार्च से शुरू होगी श्रीराम कथा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 28 Feb 2021 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। प्रख्यात कथावाचक राधिका केदारखंडी आठ से 17 मार्च तक काशीपुर में भगवान श्रीराम की महिमा का कथावाचन करेंगी। परिवर्तन विद चेंज संस्था प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक श्रीराम कथा आयोजित करेगी। रविवार को श्रीराम कथा आयोजन कराने वाली संस्था की अध्यक्ष पूनम मंझरिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस रामकथा में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रहेंगे। पत्रकार वार्ता में भागवत कथा प्रवक्ता कीर्तिबल्लभ मंदोलिया भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा से पूर्व कलश यात्रा प्रकाश सीड परिसर भारत स्वाभिमान केंद्र से आरंभ होकर श्रीराम लीला मैदान कथास्थल तक पहुंचेगी। पूनम मंझरिया ने बताया कि इस रामकथा के विश्राम पर दहेज रहित सामूहिक विवाह भी संपन्न कराया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि विवाह किसी भी धर्म के युगल का हो सकता है। जबकि कथा में प्रत्येक दिन होने वाले यज्ञ में अलग-अलग यजमान होंगे। वहीं शहर के अलावा बाहर के संतों को भी इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें