ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरगुच्छन को बचाने का प्रयास करने वाले सिपाही, ग्रामीण को सम्मानित किया

गुच्छन को बचाने का प्रयास करने वाले सिपाही, ग्रामीण को सम्मानित किया

गुच्छन मर्डर केस में हत्यारों को पकड़ने का प्रयास करने वाले सिपाही एवं ग्रामीण को विधायक ने सम्मानित...

गुच्छन को बचाने का प्रयास करने वाले सिपाही, ग्रामीण को सम्मानित किया
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 06 Jul 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जसपुर। गुच्छन मर्डर केस में हत्यारों को पकड़ने का प्रयास करने वाले सिपाही एवं ग्रामीण को विधायक ने सम्मानित किया।सोमवार को विधायक आदेश चौहान ने कार्यालय पर बाजार पुलिस चौकी के सिपाही भूपाल सिंह, ग्राम मंडुवाखेड़ा निवासी बिजेंद्र कुमार को माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इन दोनों ने गुच्छन की हत्या के दौरान साहस दिखाते हुए हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया था। विधायक ने दोनों के साहस की सराहना करते हुए कहा यादि इनकी तरह अन्य लोग भी हिम्मत दिखाते तो गुच्छन को बचाया जा सकता था। विधायक ने कहा कि इन दोनों से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। गजेंद्र सिंह, आफताब अंसारी, इख्तियार बबलू, मुकेश पधान, सर्वेश सिंह, नईम प्रधान, एजाज अंसारी, हिमांशु नंबरदार, हनीफ प्रधान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें