ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरराशन लेने में सोशल डिस्टेंसिंग नदारद

राशन लेने में सोशल डिस्टेंसिंग नदारद

कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग में रहने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर...

राशन लेने में सोशल डिस्टेंसिंग नदारद
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 30 Mar 2020 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग में रहने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग में रहने और साफ-सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का कम प्रयोग करते लोग दिखाई दे रहे हैं। बता दें बीते रविवार से राशनकार्ड धारकों को राशन बांटना शुरू किया गया है। जिसको लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एकत्र हो रहे हैं। लेकिन, यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। सोमवार को ऐसा ही नजारा प्रभु विहार कॉलोनी व मुंशी राम चौराहा स्थित सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकानों पर देखने को मिला। जब दुकान संचालकों से सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइज नहीं होने का कारण पूछा तो कहा लोग उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। कुछ कहने पर अभद्रता पर उतारू हो जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें