ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरमलिन और झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों का होगा दाखिला

मलिन और झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों का होगा दाखिला

मलिन एवं झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के लिए खबर राहत देने वाली है। शिक्षा विभाग की टीम अब इन बच्चों की घर घर जाकर तलाश कर इनका स्कूलों में दाखिला कराएगी। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सीमा...

मलिन और झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों का होगा दाखिला
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 19 Jan 2020 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

बता दें कि विद्यालय शिक्षा महानिदेशक ने माह दिसंबर में शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर प्रवेश उत्सव के तहत छात्रों के प्रवेश के लिए नामांकन जनवरी 2020 से प्रत्येक विद्यालय में चलाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रदेश के सभी सीईओ को जनवरी से विभिन्न कक्षाओं में नवीन नामांकन के लिए पंजीकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हंै। साथ ही कहा है कि गत वर्ष की तरह ही झुग्गी झोपड़ियों, मलिन बस्तियों के बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए शिक्षा अधिकारियों टीम बनाये। सभी बीईओ 31 जनवरी तक घर घर जाकर इन बस्तियों में स्कूल से बाहर रह रहे बच्चों का पंजीकरण कराकर दाखिला दिलाये। बीईओ अनिल कुमार ने बताया कि अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सीमा जौनसारी के निर्देश पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें