Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरSix Youths Arrested in Bansphodan Chowki Area for Disturbance Released on Bail
झगड़ा कर रहे छह युवक गिरफ्तार
शनिवार शाम बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र में छह युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रविवार को शांति भंग की आशंका में चालान किया। एसडीएम ने सभी आरोपियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 1 Sep 2024 11:34 AM
शनिवार की शाम बांसफोड़ान चौकी क्षेत्र में किसी बात को लेकर छह युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को कोतवाली पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते ओम सिंह, अंकित कुमार निवासी अनाज मंडी, सरबरखेडा, रवि प्रताप हरियावाला चौराहा, अनुज कुमार निवासी प्रभु विहार कालोनी, आकाश पाल निवासी मानपुर पालीटेक्निक के पास, विशाल कुमार मानपुर रोड का शांति भंग की आशंका के चलते धारा 151 में चालान किया। इसके बाद एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सभी आरोपियों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।