काशीपुर। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति ने रामनगर के छोई स्थित हनुमान मंदिर से चलकर काशीपुर पहुंची जनजागरण यात्रा का जोरदार स्वागत किया। कुंडा चौराहा से संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कारों व बाइकों से यात्रा आरंभ की। यात्रा मण्डी समिति तिराहा होते हुये टांडा चौराहा, एलआईसी आवास विकास, शिव मन्दिर आवास विकास, बाजपुर रोड, वैशाली कॉलोनी, खड़कपुर देवीपुरा होते हुए मां बाल सुन्दरी देवी चैती मन्दिर, जसपुर खुर्द रोड, चीमा चौराहा होते हुये श्री रामलीला ग्राउण्ड रामनगर रोड पर समाप्त हुई। श्रीराम मन्दिर निधि सम्पर्ण के लिए यह अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होकर पांच फरवरी तक काशीपुर की सभी बस्तियों में टोलियां बनाकर घर-घर जाकर श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु धन संग्रह किया जाएगा। यहां मेयर ऊषा चौधरी, श्रीराम मन्दिर निधि सम्पर्ण अभियान समिति के कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, पुष्कर बिष्ट, दीप चंद्र जोशी, अनिल कुमार, श्याम शर्मा, सुभाष शर्मा, अरविंद राव, रवि पाल, बिट्टू राणा, करन भारद्वाज, प्रशांत पंडित, अश्वनी शर्मा, आकाश गर्ग, गंधार अग्रवाल, यशपाल राजहंस, अरुण शर्मा, अंकित शर्मा, विकास राणा बिट्टू, वासु शर्मा, प्रशांत रहेजा, पुलकित सेठी, नितिन गोले रहे।
अगली स्टोरी