ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर दंगल में शास्त्री ने कल्लू पहलवान को चटाई धूल जसपुर दंगल में शास्त्री ने कल्लू पहलवान को चटाई धूल

जसपुर दंगल में शास्त्री ने कल्लू पहलवान को चटाई धूल जसपुर दंगल में शास्त्री ने कल्लू पहलवान को चटाई धूल

बाबा इसरार शाह की याद में आठ दिवसीय अंतर्राज्यीय दंगल के पहले दिन दंगल में हरिद्वार के शास्त्री एवं झांसी के कल्लू पहलवान की कुश्ती जबरदस्त रही। कड़ी मशक्कत के बाद शास्त्री ने कल्लू को अपने दांव से...

जसपुर दंगल में शास्त्री ने कल्लू पहलवान को चटाई धूल

जसपुर दंगल में शास्त्री ने कल्लू पहलवान को चटाई धूल
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 07 Dec 2018 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को ठाकुरद्वारा चुंगी के पास दंगल का शुभारंभ कुरान की तिलावत से किया गया। दंगल के पहले दिन तीन बच्चों समेत नौ पहलवानों ने कुश्ती लड़ी। दंगल में रेफरी लियाकत हुसैन ने 12 साल से लेकर 16 वर्ष तक बच्चों की तीन कुश्तियां करायीं। इसके अलावा हरिद्वार के शास्त्री एवं कोल्हापुर महाराष्ट्र के नकाबपोश की कुश्ती सबसे रोमांचकारी रही। नकाबपोश के दांव एवं शास्त्री की कलाबाजियों ने दर्शकों में रोमांच भर दिया। करीब 15 मिनट की कुश्ती बराबरी पर छूटी। दर्शकों ने दोनों को इनाम दिया। मुजफ्फरनगर के कैफ और देहरादून के नीटू के बीच कुश्ती हुई। कैफ ने नीटू को अपने दांव से चित कर दिया। मुजफ्फरनगर के गुलफाम एवं दिल्ली के टाइगर पहलवान के बीच हुई कुश्ती बराबर छूटी। रेफरी एवं आयोजक लिशकत पहलवान ने बताया कि नेपाल समेत देश के हर राज्य से पहलवान बुलाये गये हैं। दंगल में महिला पहलवानों की भी कुश्ती होगी। इस मौके पर नजाकत गुड्डू, रईस अहमद, शकील बाबू, सददाम हुसैन, रईस अहमद, शकील अहमद, सलीम अहमद, महेश जोशी, हाजी जाहिद हुसैन,नईम, गुलफाम, अमजद खान, सिब्ते हसन, सुलेमान, नईम अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें