काशीपुर। राधेहिर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भौतिक व वनस्पति विज्ञान एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय वर्चुअल साइंस फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन विज्ञान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में भौतिक व वनस्पति विज्ञान एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय वर्चुअल विज्ञान महोत्सव के दूसरे दिन विज्ञान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ.महिपाल सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। भाषण प्रतियोगिता के विषय 'साइंटिफिक थिंकिग इन इंडियन सोसायटी-करेंट स्टेटस एंड आपच्युनिटी' पर 20 प्रतिभागियों ने हिन्दी व अंग्रेजी भाषा मं अपने-अपने विचार रखे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.देवराज मिश्रा, रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.केसी जोशी, जंतु विज्ञान विभाग के डॉ.ममतेश रहे। कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेकेटरी एवं वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.आदित्य कुमार मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहसंयोजक डॉ.स्नेह लता मौर्या, को-ऑर्गेनाइजिंग सेकेटरी डॉ.रीता सचान व डॉ.रेनुका चौहान ने योगदान दिया।