SDM Inspects Winter Arrangements for the Poor Distributes Blankets and Ensures Shelter रोडवेज,रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे के पते के बैनर लगेंगे, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsSDM Inspects Winter Arrangements for the Poor Distributes Blankets and Ensures Shelter

रोडवेज,रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे के पते के बैनर लगेंगे

एसडीएम ने गरीबों की सुरक्षा के लिए शीतलहर के दौरान रोडवेज और सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने मुसाफिरों को कंबल वितरित किए और छह से अधिक को रैन बसेरे में पहुंचाया। एसडीएम ने रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 29 Dec 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज,रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे के पते के बैनर लगेंगे

एसडीएम ने रोडवेज और सड़कों पर शीतलहर से गरीबों की सुरक्षा के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान रोडवेज पर सो रहे मुसाफिरों को कंबल वितरित कर छह से अधिक मुसाफिरों को रैन बसेरे में पहुंचाया। एसडीएम ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे के पते के लिए बैनर लगाने के निर्देश दिए। काशीपुर में तेजी से गिर रहे पारे के बीच सैकड़ों मुसाफिर रात में रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर रात काटने को मजबूर हैं। शनिवार की देर रात एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, तहसीलदार पंकज चंदोला निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर अलाव की व्यवस्था का मुआयना भी किया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि रैन बसेरे में लोगों के रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अगर कहीं भी किसी व्यक्ति को रात में सड़कों पर कोई सोता मिले तो उसे रैन बसेरा भेजने का प्रयास करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।