ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकमलठ के ऊपर मिट्टी जमा होने से लोगों में नाराजगी

कमलठ के ऊपर मिट्टी जमा होने से लोगों में नाराजगी

चम्पावत में राष्ट्रीय राजमार्ग में कलमठ के ऊपर मिट्टी जमा होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने कलमठ निर्माण...

कमलठ के ऊपर मिट्टी जमा होने से लोगों में नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 11 Feb 2021 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में राष्ट्रीय राजमार्ग में कलमठ के ऊपर मिट्टी जमा होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने कलमठ निर्माण पूरा कर दिया है। लेकिन कलमठ के ऊपर मिट्टी नहीं हटाई गई है। इससे लोगों को धूल और बारिश में कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र कलमठ से मिट्टी हटाने की मांग की है।

स्थानीय नागरिक प्रवीण बरदोला, हरीश राय, विजय पांडेय, भूपेंद्र नाथ, अशोक जोशी आदि का कहना है कि मादली और खटकना पुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने कलमठ का कार्य किया है। लेकिन कलमठ के ऊपर से मिट्टी नहीं हटाई जा सकी है। एनएच के ईई एलडी मथेला का कहना है कि वर्तमान में नाली निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें