जसपुर में आज आठ गरीब बेटियों की शादी करायेगी समदर्शी
नगर की सामाजिक संस्था समदर्शी आज यानी रविवार को सभी वर्गों की आठ गरीब बेटियों के हाथ पीले...

नगर की सामाजिक संस्था समदर्शी आज यानी रविवार को सभी वर्गों की आठ गरीब बेटियों के हाथ पीले करायेगी। शनिवार को संस्था सरंक्षक मो. यामीन और अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी संस्था ने गरीब बेसहारा लड़कियों की शादी कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि रविवार को मुस्लिम, सिख एवं हिंदू धर्म की गरीब कन्याओं की शादी नागरिकों की मौजूदगी में दुल्हन पैलेस में होगी। संस्था सचिव डॉ. सुदेश ने बताया कि वर-वधू के मन में कोई हीनभावना पैदा न हो, इसलिए उनकी शादी मैरिज हाल से कराई जायेगी। साथ ही सभी दूल्हों की बारात एक साथ बग्गियों पर भी चढ़ाई जायेगी। बारातियों को खाना खिलाने के साथ वर-वधू को उपहार भी दिए जायेंगे। कहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार होंगे। यहां प्रेम सहोता, गुरुदेव सिंह, ब्रजपाल सिंह, हरकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह रहे।