ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में सड़क पर धान बोकर जताया विरोध

काशीपुर में सड़क पर धान बोकर जताया विरोध

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा शहर और गांव की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। बीते दिनों सैनिक कॉलोनी में शासन और प्रशासन की उपेक्षा से नाराज लोगों ने खुद ही सड़क का निर्माण कर दिया था। इधर, कुंडेश्वरी के ढकिया...

काशीपुर में सड़क पर धान बोकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 16 Jul 2019 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों ने बताया कि विस क्षेत्र बाजपुर में बाजावाला से ढकिया नंबर दो को जोड़ने वाली सड़क कई सालों से बदहाल है। पूर्व में सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी पास हो गया था। लेकिन, बाद में संदिग्ध कारणों से इसे निरस्त कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग के जर्जर होने से ग्राम बाजावाला, ढकिया नंबर-दो, जगतपुर, पत्थरी, महुआडली, राज कॉलोनी, महेतावन के ग्रामीणों को आने-जाने में खासी परेशानी होती है। मौके पर भगत प्रधान, हरजिंदर सिंह, बल्देव सिंह, हरमीत सिंह, जसविंदर सिंह, कर्म सिंह, लखविंदर सिंह, मेहर सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें