ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरआरपीएफ ने ट्रेन में छूटा बैग यात्री के पिता को सौंपा

आरपीएफ ने ट्रेन में छूटा बैग यात्री के पिता को सौंपा

काशीपुर। डीएससीआर इज्जतनगर से सूचना दी गई कि ट्रेन संख्या 05355 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच नंबर-11 में जावेद खान पुत्र रजब खान निवासी मोहल्ला...

आरपीएफ ने ट्रेन में छूटा बैग यात्री के पिता को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 22 Jun 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। डीएससीआर इज्जतनगर से सूचना दी गई कि ट्रेन संख्या 05355 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच नंबर-11 में जावेद खान पुत्र रजब खान निवासी मोहल्ला मनिहारान थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद यात्रा कर रहे थे। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर वह खाने-पीने का सामान लेने स्टेशन पर उतरा था। इसी दौरान ट्रेन काशीपुर की ओर प्रस्थान कर गई। इसमें एक पिट्ठू बैग व एक कैरी बैग सीट पर छूट गया है। आरपीएफ प्रभारी मीणा ने बताया यह ट्रेन 20:05 बजे काशीपुर स्टेशन पहुंची। तब उन्होंने बीट स्टाफ हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र भट्ट के साथ ट्रेन के बताए गए बोगी में बैग ढूंढ लिया। बताया दोनों बैग चेक करने पर एक सैमसंग मोबाइल, दो चार्जर, चार जोड़ी पैंट-शर्ट, हाईस्कूल व इंटर, सिविल इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर साइंस डिप्लोमा के शैक्षणिक कागजात एवं विभिन्न कंपनियों के कार्य एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, चार एटीएम, पैनकार्ड, आधारकार्ड, बैंक चैकबुक, पासपोर्ट के अलावा 750 रुपये नगद एव अन्य सामग्री कुल कीमती लगभग बीस हजार रुपये की बरामद हुए। सभी बरामद सामग्री मय बैग यात्री के कहने व सहमति से पोस्ट पर पहुंचे यात्री के पिता रजब खान पुत्र कल्लन खान सुपुर्दगीनामा के साथ सुपुर्द कर दिया। वहीं यात्री व उसके पिता ने आरपीएफ की इस तत्परता के लिए बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें