ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाबूगिरी नहीं चलेगी, तीन हजार किमी पूरे करने पड़ेंगे

बाबूगिरी नहीं चलेगी, तीन हजार किमी पूरे करने पड़ेंगे

उत्तराखंड परिवहन निगम काठगोदाम मंडल के आरएम यशपाल सिंह ने काशीपुर रोडवेज डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जो परिचालक विभिन्न पटलों पर बाबू का काम कर रहे हैं उन्हें तीन हजार किमी पूरे करने ही...

बाबूगिरी नहीं चलेगी, तीन हजार किमी पूरे करने पड़ेंगे
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 12 Oct 2019 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को काठगोदाम मंडल के आरएम यशपाल सिंह काशीपुर पहुंचे। उन्होंने अनुबंधित दो बसों के बिना सफाई के आने पर उन्हें धुलवाकर लाने को कहा। निर्देश दिया कि बस चाहे डिपो की हो या अनुबंधित, बिना सफाई के रूट पर नहीं जायेगी। निरीक्षण के दौरान बसों में रूट बोर्ड नहीं दिखनेप र उन्होंने नाराजगी जतायी। आरएम ने डिपो के विभिन्न पटलों पर बाबुओं का काम कर रहे परिचालकों को निर्देश दिए कि मुख्यालय निर्देशानुसार उनको तीन हजार किमी पूरे करना अवाश्यक होगा। नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया वर्तमान में पांच परिचालक डिपो में बाबू का काम कर रहे हैं। आरएम ने कहा कि दीपावली और भाईदूज त्योहार को देखते हुए 20 अक्तूबर से सभी चालकों-परिचालकों और कार्यशाला स्टाफ के अवकाश पर रोक लगा दी गयी है। सिर्फ आकस्मिक अवकाश ही दिया जायेगा। उम्मीद जतायी कि दीपावली तक कुछ नई बसें मिल जायेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें