बाजपुर में हरमनजीत ने जीता मिस रिवरडेल का खिताब
रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को शरद महोत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में छात्रों और अध्यापकों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। कक्षा 12 के छात्र सरबजोत सिंह और हरमनजीत कौर ने मास्टर और...

रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को शरद महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष हरमंदर सिंह बरार द्वारा किया गया। इस उत्सव में विद्यालय के अध्यापकों तथा छात्रों ने विभिन्न स्टाल लगाए गए। कक्षा 12वीं के छात्र सरबजोत सिंह ने मास्टर रिवरडेल एवं कक्षा 12वीं की छात्रा हरमनजीत कौर ने मिस रिवरडेल का खिताब जीता और मेले के आकर्षण बिंदु बने रहे। मिस रिवरडेल में प्रथम रनर अप मन्नत भारद्वाज एवं द्वितीय रनरअप पलकप्रीत कौर रहीं। मास्टर रिवरडेल में जसकरन सिंह प्रथम रनर अप तथा रिदमराज बंसल द्वितीय रनर अप रहे। साड़ी ड्रेपिंग मे कक्षा नवीं की छात्रा अर्शदीप कौर प्रथम तथा कक्षा दसवीं की छात्रा उज्ज्वल काम्बोज एवं अनन्या नेगी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त वेल ग्रूम्ड में प्रथम विजेता कक्षा दसवीं के छात्र गुरुलव्य सिंह, द्वितीय स्थान पर आरुष देव सरना तथा तृतीय स्थान पर कक्षा नवीं के छात्र योगेश पांडेय रहे। कार्यक्रम के दौरान जूनियर कक्षाओं के लिए फैंसी ड्रेस, टैलेंट हंट आदि प्रतियोगिताओं में विजेता बने सभी बच्चों को भी मेले में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सचिव इंद्रप्रीत सिंह, प्रधानाचार्य परमीन कौर, उपप्रधानाचार्य इंद्रजीत कौर, नीतू रौतेला आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।