ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुररिटायर्ड शिक्षक पेंशन विसंगति से नाराज

रिटायर्ड शिक्षक पेंशन विसंगति से नाराज

सेवानिवृत शिक्षक पेंशन विसंगति होने पर नाराज दिखाई दिये। उन्होंने बीईओ एवं लिपिक से मुलाकात कर पेंशन ठीक कराने को...

रिटायर्ड शिक्षक पेंशन विसंगति से नाराज
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 08 Aug 2019 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशन विसंगति होने पर नाराज दिखाई दिये। उन्होंने बीईओ और लिपिक से मुलाकात कर पेंशन ठीक कराने को कहा।

गुरुवार को बीआरसी में सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में करीब 150 सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पेंशन में आ रही विसंगति पर नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा वर्ष 2016 से पेंशन विसंगति हो गई है। 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को ज्यादा तो इससे पहले रिटायर हुए शिक्षकों को पेंशन कम मिल रही है। शिक्षकों ने एक स्वर में पेंशन विसंगति को ठीक कराने की मांग की। यहां दलवीर सिंह, पदम सिंह, यशवत सिंह, ज्येंद्रपाल जोशी, जगदीश सिंह, सरोज राजपूत, रामगोपाल, भगवान दास, तिरमल सिंह, सलीम अहमद, अनवार, कुलदीप कौर, रामकुमारी, खूब सिंह, खड़क सिंह, रमेश,यशपाल शर्मा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें