Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरReligious Travel Federation Demands Improved Arrangements for Ganesh Festival in Kashipur

श्री गणेश महोत्सव पर व्यवस्था हो दुरुस्त

काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ ने श्री गणेश महोत्सव पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को एसडीएम को एक पत्र सौंपा है।

श्री गणेश महोत्सव पर व्यवस्था हो दुरुस्त
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 3 Sep 2024 02:04 PM
हमें फॉलो करें

काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ ने श्री गणेश महोत्सव पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट कृष्ण कुमार अग्रवाल ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में कहा कि सनातन धर्म प्रेमियों की ओर से श्री गणेश महोत्सव 7 अगस्त से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर छोटे-बड़े मंडप सजाये जाते हैं। जहां पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला बना रहता है। उन्होंने गणेश मंडपों की ओर-जाने वाले मार्गों पर स्थायी रूप से प्रकाश व्यवस्था, सड़कों व नालियों की सफाई, चूना छिड़काव, कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था करने और मांस मछली की खुले में बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें