ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाजपुर में टिड्डी दल नहीं पहुंचने से राहत

बाजपुर में टिड्डी दल नहीं पहुंचने से राहत

बाजपुर। टिड्डी दल के संभावित खतरे से किसान शुक्रवार की रात से अलर्ट मोड पर हैं। किसानों ने अपनी फसलों को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिये क्लोरपायरीफास, मैलाथिओन आदि दवाइयों के घोल भी तैयार कर वाटर...

बाजपुर में टिड्डी दल नहीं पहुंचने से राहत
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 18 Jul 2020 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजपुर। टिड्डी दल के संभावित खतरे से किसान शुक्रवार की रात से अलर्ट मोड पर हैं। किसानों ने अपनी फसलों को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिये क्लोरपायरीफास, मैलाथिओन आदि दवाओं के घोल भी तैयार कर वाटर टैंकों में रखे हुए थे, लेकिन शनिवार की देर शाम तक टिड्डियों ने नगर सीमा में प्रवेश नहीं किया था। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि यह टिड्डी दल यूपी के क्षेत्रों की ओर रवाना हो गया है। बता दें बीते शुक्रवार को यूपी के क्षेत्र पीलीभीत से जिले में टिड्डियों के दल ने प्रवेश कर लिया था। देर शाम होते होते किच्छा के गांव में टिड्डी दल पहुंच चुका था। वहीं अनुमान लगाया जा रहा था कि देर रात या फिर शनिवार की सुबह यह दल बाजपुर में भी पहुंच जायेगा। इसको लेकर किसानों ने इससे बचाव के लिये अपनी अपनी तैयारियों शुरू कर दी थी, लेकिन शनिवार की देर शाम तक टिड्डी दल बाजपुर नहीं पहुंचा। इससे किसानों को काफी राहत मिली। एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि टिड्डी दल से बचाव के लिये प्रशासन ने जिला स्तर पर तैयारी की हुई है। इसके लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नोडल अधिकारी कृषि अधिकारी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह टिड्डी मक्का, उर्द, गन्ना, हरी सब्जियों पर अटैक करता है। वहीं प्रगतिशील किसान अजीत प्रताप रंधावा ने बताया कि उनकी जमीन यूपी व उत्तराखंड दोनों क्षेत्रों में आती है और टिड्डी दल से बचाव के लिये यूपी की टीमों ने जो तैयारियां की हैं वह लाजवाब है। उन्होंने बताया कि इनसे बचाव के लिये चीनी मिल अधिकारियों को आगे आना चाहिये था लेकिन ऐसा हुआ नहीं और किसानों ने स्वयं ही इनसे बचाव के लिये अपनी व्यवस्था की हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें