जसपुर में क्वारंटाइन किए गए टेक्नीशियन को काम से हटाया
फैक्ट्री स्वामी ने काम के लिए यूपी से बुलाए टेक्नीशियन को 14 दिन बाद काम पर लेने से मना कर दिया। एसडीएम के कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद फैक्ट्री स्वामी ने अपने व्यवहार पर खेद प्रकट कर टेक्नीशियन...

फैक्ट्री स्वामी ने काम के लिए यूपी से बुलाए टेक्नीशियन को 14 दिन बाद काम पर लेने से मना कर दिया। एसडीएम के कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद फैक्ट्री स्वामी ने अपने व्यवहार पर खेद प्रकट कर टेक्नीशियन को फैक्ट्री में काम पर रख लिया। क्षेत्र के एक फैक्ट्री स्वामी ने यूपी निवासी एक टेक्नीशियन को फोन कर अपनी फैक्ट्री में काम करने के लिए बुलाया था। पुलिस की उसके दूसरे राज्य से आने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी जांच कर उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया था। 14 दिन बाद टेक्निशियन जब फैक्ट्री स्वामी के पास काम मांगने पहुंचा तो मिल स्वामी ने उसे काम पर रखने से मना कर दिया। टेक्नीशियन ने सारी घटना एसडीएम को बताई। उन्होंने कोतवाल उमेद सिंह दानू को फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि उनके आदेश की जानकारी होने पर फैक्ट्री स्वामी ने उनसे तथा टेक्नीशियन से अपने व्यवहार पर खेद प्रकट कर उसे काम पर रख लिया।
