ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरउत्तराखंड के विशाल स्कोर के आगे पुड्डुचेरी ढेर

उत्तराखंड के विशाल स्कोर के आगे पुड्डुचेरी ढेर

संयम अरोरा के तिहरे शतक की बदौलत उत्तराखंड ने कूच बेहार ट्रॉफी के दूसरे दिन तीन विकेट पर 664 रन पर पारी घोषित कर दी। रनों के पहाड़ का पीछा करने उतरी पुड्डचेरी पहली पारी में 40 ओवर में ही 112 रन पर ढेर...

उत्तराखंड के विशाल स्कोर के आगे पुड्डुचेरी ढेर
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरTue, 08 Jan 2019 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

संयम अरोरा के तिहरे शतक की बदौलत उत्तराखंड ने कूच बेहार ट्रॉफी के दूसरे दिन तीन विकेट पर 664 रन पर पारी घोषित कर दी। रनों के पहाड़ का पीछा करने उतरी पुड्डुचेरी पहली पारी में 40 ओवर में ही 112 रन पर ढेर हो गई। फालोऑन खेलने उतरी पुड्डचेरी ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 16 रन बना लिए हैं।मंगलवार को रामनगर रोड स्थित हाईलेंडर एकेडमी में दूसरे दिन उत्तराखंड की टीम ने दो विकेट पर 490 रनों से आगे खेलना शुरू किया। तीसरा विकेट 635 रनों के स्कोर पर संयम अरोरा के रूप में गिरा। संयम ने शानदार 385 गेंदों पर 347 रन ठोके। गौरव जोशी ने 160 गेंदों में 101 और देवेश चार रन बनाए। उत्तराखंड ने 135 ओवर में 664 रन पर पारी घोषित कर दी। जवाब में 664 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुड्डुचेरी की टीम उत्तराखंड के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई। पूरी टीम 40 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। संजय ने 17, सुगादेव ने 22 और लोगेश ने 40 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड के जन्मजेय ने 28 रन देकर चार, एस जुयाल ने 16 रन देकर तीन, इरफान ने 14 रन देकर दो विकेट झटके। फालो ऑन खेलने उतरी पुड्डचेरी की टीम ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए पांच ओवर में 16 रन बना लिए थे। सुखदेव तीन और आर नारायणन नाबाद तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। अमित पाठक ने मैच रेफरी और केशव कोली, टोनी एमट्टी ने अंपायर की भूमिका निभाई। फोर्थ अंपायर नवीन जोशी रहे। ऑन लाइन स्कोरर रामजी और मैनुअल अंपायर वैभव भारद्वाज रहे। यहां मुख्य चयनकर्ता फिरोज अली, आब्जर्वर लियाकत अली खान, एकेडमी के एमडी संजय ठाकुर, राजेंद्र सक्सेना, भुवन हर्बोला, भरत पंत, बाबुल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें