ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरजसपुर खुर्द में अन्न जन योजना का जनहित केंद्र खुला

जसपुर खुर्द में अन्न जन योजना का जनहित केंद्र खुला

अन्न जन विकास योजना के अंर्तगत जसपुर खुर्द विशाल नगर में जनहित केंद्र का शुभारंभ पार्षद अनिल कुमार, पूर्व प्रधान आनंद कुमार व क्षेत्रीय योजना प्रबंधक अंकित गुप्ता ने रिबन काट कर किया। इस दौरान जोनल...

जसपुर खुर्द में अन्न जन योजना का जनहित केंद्र खुला
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 10 Feb 2020 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अन्न जन विकास योजना के अंर्तगत जसपुर खुर्द विशाल नगर में जनहित केंद्र का शुभारंभ पार्षद अनिल कुमार, पूर्व प्रधान आनंद कुमार व क्षेत्रीय योजना प्रबंधक अंकित गुप्ता ने रिबन काट कर किया। इस दौरान जोनल हैड सर्वेश माहेश्वरी व जिला योजना प्रबंधक एसपी माहेश्वरी ने कहा इस योजना के तहत हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। बताया इस योजना का कार्य क्षेत्र पूरे भारतवर्ष में है। इस योजना में जनहित केंद्र वार्ड व ग्राम पंचायत में खोले जाएंगे। उन्होंने बताया काशीपुर में तीस लाइसेंस हो चुके हैं। जिसमें से 18 जनहित केंद्र का शुभारंभ हो चुका है। इस मौके पर डॉ.आरसी शर्मा, विशेष अरोरा, मोहित सिंह, सूरज सैनी, वैभव अरोरा, जितेंद्र जोशी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें