ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरकाशीपुर में घंटों इंतजार के बाद मिली बसें

काशीपुर में घंटों इंतजार के बाद मिली बसें

दीपावली और भैयादूज त्योहार से निपटने के बाद अब लोगों ने अपने-अपने घरों और ड्यूटी पर लौटना शुरू कर दिया है। शनिवार को रोडवेज डिपो में बसें कम होने से यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना...

काशीपुर में घंटों इंतजार के बाद मिली बसें
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 10 Nov 2018 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली और भैयादूज त्योहार से निपटने के बाद अब लोगों ने अपने-अपने घरों और ड्यूटी पर लौटना शुरू कर दिया है। शनिवार को रोडवेज डिपो में बसें कम होने से यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। काशीपुर रोडवेज बस स्टेशन के एआरएम इंद्रासन ने बताया त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दो से 13 नवंबर तक प्रमुख मार्गों पर बसों के संचालन में बढ़ोतरी की गई है। बावजूद इसके यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। शनिवार को सुबह 11 बजे रोडवेज बस स्टेशन पर कोई खास भीड़ नहीं थी। लेकिन, दिन के चढ़ते-चढ़ते दोपहर लगभग दो बजे यात्रियों की संख्या में थोड़ा इजाफा हो गया। वहीं शाम 5.30 बजे से यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो गई। लेकिन, डिपो में प्रमुख रूटों की बसें नहीं होने से लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा।काशीपुर डिपो से प्रतिदिन 28 निगम की और चार अनुबंधित बसों का संचालन होता है। लेकिन, त्योहारी सीजन के चलते छह अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। अन्य डिपो से बसें कम आने के कारण लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। बताया शनिवार को दिल्ली रूट पर चार, हरिद्वार रूट पर एक और रुद्रपुर रूट पर एक बस का अतिरिक्त संचालन किया गया।-इंद्रासन, एआरएम, रोडवेज डिपो, काशीपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें