ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरमतदाता दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली

मतदाता दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली

काशीपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जीजीआईसी स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने लोगों को मतदान करने का महत्व बताकर जागरूक...

मतदाता दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSat, 25 Jan 2020 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जीजीआईसी स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने लोगों को मतदान करने का महत्व बताकर जागरूक किया। शनिवार को जीजीआईसी स्कूल की एनएसएस स्वयंसेवियों ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली जीजीआईसी स्कूल से शुरू होकर रतन सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफीस रोड, मुख्य बाजार, महारणा प्रताप चौक होकर वापस स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान एनएसएस प्रभारी प्रमिला भारती ने लोगों को मतदान करने व उससे देश को होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस मौके पर आभा पाठक, निर्मला विनवाल, पूजा आदि मौजूद थीं।उधर उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिक्षक मनोज कुमार विश्नोई ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए छात्रों के माध्यम से जागरूक करने का आह्वान किया। वहीं कॉलेज में बने बूथ पर नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने और संशोधन कार्य को किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य बीके गुप्ता, अशोक कुमार अग्निहोत्री, श्रवण कुमार मिश्रा, दीपक शर्मा, कौशलेश कुमार गुप्ता, विभव श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह, श्याम लाल, मीनाक्षी, कमल शर्मा आदि मौजूद थीं।राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज बांसखेड़ा में मतदाता दिवस पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। यहां पर प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राजपूत, अमित बाठला, राकेश खत्री, बाबू प्रसाद आदि मौजूद थे। राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर में मतदाता दिवस पर शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। साथ ही मतदान के महत्व की जानकारी दी और रैली निकाली। इस मौके पर प्रधानाचार्य लक्ष्मी दत्त, जीवन चंद्र पांडे, राजेंद्र सिंह रावत, मदन पाल सिंह, प्रीतम सिंह, हरक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें