ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरप्रांतीय कार्यकारिणी का गठन जनवरी में: वर्मा

प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन जनवरी में: वर्मा

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने कहा है कि संगठन के प्रांतीय मंत्री परिषद के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रांतीय...

प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन जनवरी में: वर्मा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरSun, 12 Jan 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रांतीय अध्यक्ष वर्मा रविवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 353 इकाइयों में समयबद्ध तरीके से तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव कराये जाएंगे। इसके लिए हल्द्वानी के प्रमोद गोयल को प्रांतीय मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत किया जा रहा है। उन्हें निर्धारित समय में चुनाव नहीं कराने पर कार्यकारणी को भंग करने की संस्तुति का अधिकार होगा। बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की जायेगी। एक सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा कि वर्तमान में भारतीय बाजार की स्थिति अच्छी नहीं है। 100% एफडीआई लागू होने से भारतीय बाजार व्यवस्था लड़खड़ा गयी है। ऑनलाइन बिजनेस से छोटे व्यापारियों को नुकसान हुआ है। आरोप लगाया कि ऑलवेदर रोड ने कई व्यापारियों को उजाड़ दिया है। प्रदेश अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि एक सप्ताह पहले मुख्य सचिव से व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना की मांग की गई है। इसमें आपदा से नुकसान होने की दशा में व्यापारी को मुआवजा देने के साथ ही विस्थापित किए जाने की मांग की गई है। व्यापार मंडल चुनाव में लाखों रुपये खर्च करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रुपये खर्च कर चुनाव जीतना गलत है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार पूरी प्रदेश कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह एक साथ होगा। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एनसी तिवारी, प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश अग्रवाल, अश्वनी छाबड़ा, दीपक वर्मा, संजय गर्ग, राजेश अग्रवाल, मुशर्रफ हुसैन, सर्वेश शर्मा, शशि आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें