Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरPrimary School Principal Accused of Making Students Massage Feet Dispute Resolved

प्रभारी बीईओ ने हल कराया प्रधानाध्यापक-अभिभावकों का विवाद

प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया के प्रधानाध्यापक पर बच्चों से पैर दबवाने के आरोप लगे थे। अभिभावकों ने हंगामा किया और प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग की। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र यादव ने...

प्रभारी बीईओ ने हल कराया प्रधानाध्यापक-अभिभावकों का विवाद
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 27 Aug 2024 12:28 PM
हमें फॉलो करें

प्रथमिक विद्यालय गुलड़िया के प्रधानाध्यापक पर लगा था बच्चों से पैर दबवाने का आरोप, बाजपुर, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया के प्रधानाध्यापक पर बच्चों से पैर दबवाने समेत लगे अन्य गंभीर आरोपों के बीच मंगलवार को प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र यादव गुलड़िया प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। प्रभारी बीईओ ने नाराज ग्रामीणों, प्रधानाध्यापक की बैठक कराकर दोनों पक्षों के बीच चल रहे मतभेदों को दूर किया।

बीते शनिवार को गांव गुलड़िया स्थित प्राथमिक विद्यालय में अभिभावकों ने हंगामा कर प्रधानाध्यापक पर बच्चों से पैर दबवाने का आरोप लगाया था। अभिभावकों ने अपने बच्चों को बाहर निकालकर स्कूल के गेट को बंद कर दिया था। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग की और एसडीएम को शिकायती पत्र दिया था। शिकायत के बाद एसडीएम राकेश तिवारी ने प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी सतेंद्र यादव को निर्देश देकर एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। इसे लेकर प्रभारी बीईओ स्कूल पहुंचे और अभिभावकों तथा ग्रामीणों को बुलाकर लगाए आरोपों की पड़ताल की। उन्होंने अभिभावकों और प्रधानाध्यापक के बयान दर्ज किए। बताया कि प्रधानाध्यापक अब आगे अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे। अभिभावकों और प्रधानाध्यापक के बीच लिखित में मतभेदों के चलते मनमुटाव को समाप्त करा दिया है। मौके पर मोहन सिंह दिवाकर, रुकसाना, परवेज, अबदुल, साबिर, अलफाज, कासिम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें