Power Outage in Jaspur Khurd Due to Fault at 20 Number Power House बिजली घर में फाल्ट के चलते पांच घंटे बिजली गुल, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPower Outage in Jaspur Khurd Due to Fault at 20 Number Power House

बिजली घर में फाल्ट के चलते पांच घंटे बिजली गुल

आवास विकास स्थित 20 नंबर बिजली घर के लीबर बॉक्स में बड़ा फॉल्ट होने के कारण जसपुर खुर्द, कोर्ट रोड और अन्य मोहल्लों में सुबह 3:30 बजे से 8:50 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 10 June 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
बिजली घर में फाल्ट के चलते पांच घंटे बिजली गुल

आवास विकास स्थित 20 नंबर बिजली घर के लीबर बॉक्स में बड़ा फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होने से मोहल्ला जसपुर खुर्द, कोर्ट रोड समेत अन्य मोहल्लों की सुबह 3.30 बजे से 8.50 बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार की सुबह 3:30 बजे आवाज विकास स्थित बिजली घर के लीबर बॉक्स में अचानक फॉल्ट हो गया। इसके चलते जसपुर खुर्द, गौरी विहार, कोर्ट रोड, पाकीजा कॉलोनी, द्रोण विहार की बिजली गुल हो गई। भारी मशक्कत के बाद कॉरपोरेशन की टीम ने फाल्ट को ठीक किया। इसके बाद पावर कारपोरेशन ने 8.50 बजे बिजली की सप्लाई शुरू कर दी।

बिजली व्यवस्था बाधित होने के दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पावर कारपोरेशन के ईई विवेक कांडपाल ने बताया कि ओवरलोड के चलते 20 नंबर बिजली घर के जसपुर फीडर में फाल्ट हुआ था, जिसे ठीक कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।