ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरसुल्तानपुरपट्टी में पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा

सुल्तानपुरपट्टी में पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा

ढाबे पर खाना खा रहे यूपी पुलिस के दो सिपाहियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय युवकों ने कहासुनी के बाद सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सिपाहियों ने ढाबे के मेस में छिपकर जान...

सुल्तानपुरपट्टी में पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर पीटा
Center,HaldwaniMon, 22 May 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ढाबे पर खाना खा रहे यूपी पुलिस के दो सिपाहियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्थानीय युवकों ने कहासुनी के बाद सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सिपाहियों ने ढाबे के मेस में छिपकर जान बचाई। इसके बाद युवक फरार हो गए। ढाबा स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।रविवार को करीब 12 बजे सुल्तानपुरपट्टी स्थित पंजाबी ढिल्लो ढाबे में यूपी पुलिस के दो सिपाही खाना खा रहे थे। इस दौरान तमंचा लेकर पहुंचे एक युवक का किसी बात पर सिपाहियों से झगड़ा हो गया। अकेला होने के कारण युवक पहले तो लौट गया। इसके बाद वह सात-आठ दोस्तों को ले आया। हाथों में तमंचे लेकर पहुंचे युवकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। ढाबे के कर्मचारी भी इधर-उधर भाग गए। बदमाशों ने सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने होटल के मैस में छिपकर जान बचाई। होटल स्वामी फतेह सिंह की तहरीर पर सुल्तानपुरपट्टी पुलिस ने यहीं के नाजिम, सलीम, साजिद और माजिद समेत 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यूपी पुलिस चौकी मसवासी के प्रभारी जगतपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की घटना से इनकार कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें