Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPolice Seizes 191 Bottles of Alcohol in Election Bribery Case

चुनाव में बांटने के लिए लाई गई 191 पव्वे अग्रेज़ी शराब बरामद

नगरनिगम चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 191 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने सफेद रंग की कार और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चुनावी लाभ के लिए शराब बांटने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 22 Jan 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on

नगरनिगम चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए लाई गई 191 पव्वे अग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद कर ली। पुलिस ने शराब ढोने में प्रयुक्त की जा रही सफेद रंग की कार भी अपने कब्जे में ली है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी सुनील सुतेडी, एसआई कंचन कुमार पडलिया, कांस्टेबल जोगेन्द्र, देव गिरी के आदि गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति सफेद रंग की कार में डिग्गी में अग्रेजी शराब रखकर चुनाव में प्रलोभन देने के लिए लोगों को बुलाकर दे रहे हैं। पुलिस टीम रायपुर रोड में फ्लाई ओवर के पास पहुंची तो वहां कार खड़ी पाई गई। कार की डिग्गी को चेक करने पर उसमें 04 पेटी अग्रेजी शराब के 191 पव्वे होना पाए गए। कार चालक ढकिया गुलाबो निवासी अंकित भारद्वाज पुत्र नरेश शर्मा ने बताया कि वे प्रत्याशी विशेष के पक्ष में वोट के प्रलोभन में दे रहे हैं। शराब उन्हें ढकिया गुलाबो निवासी राजू ने अपनी गाड़ी से उतारकर दी है। पकड़े गए दूसरे व्यक्ति अकुर सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी ढकिया गुलाबो ने बताया कि शराब बाटने से जो पैसा मिलता है, उसे दोनों आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने आरोपियों का जुर्म धारा-60/72 आबकारी अधिनियम में चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें