ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुररंगदारी मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज

रंगदारी मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज

व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही...

रंगदारी मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरMon, 17 Dec 2018 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते शनिवार को व्यापारी रमेश चौहान को एक पत्र मिला था। इसमें लिखा था कि उनके परिवार के सदस्यों की हत्या के लिए नौ दिसंबर का समय तय किया गया था। उस दिन दुकान पर एक शातिर बदमाश बैठा था, लेकिन दुकान पर और लोगों के होने से वह लौट गया। पत्र में व्यापारी से 17 दिसंबर तक एक करोड़ का इंतजाम करने को कहा गया था। रुपये न मिलने पर उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। वहीं व्यापारी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी। विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ ही व्यापारियों ने मामले की जांच कर खुलासे की मांग की थी। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 386 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें