Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPolice File Case Against Youth and Car Driver for Assault in Bajpur Drone Incident
ड्रोन वाला चोर समझकर एक को पकड़ा फिर चौकी में भिड़े,

ड्रोन वाला चोर समझकर एक को पकड़ा फिर चौकी में भिड़े,

संक्षेप: ड्रोन वाला चोर समझकर कार वाले को रोककर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने भजवा नगला निवासी एक युवक और कार चालक पर केस दर्ज कर उसको न्यायालय के

Wed, 30 July 2025 05:39 PMNewswrap हिन्दुस्तान, काशीपुर
share Share
Follow Us on

बाजपुर, संवाददाता। ड्रोन वाला चोर समझकर कार वाले को रोककर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने भजवा नगला निवासी एक युवक और कार चालक पर केस दर्ज किया है। बीते मंगलवार की देर शाम ग्राम भजवा नगला में एक कार सवार आया। लोगों ने ड्रोन वाला चोर समझकर उसको घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। हंगामा बढ़ता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने समझादारी दिखाते हुए उसको बेरिया पुलिस को दिया। इसके बाद चौकी में बढ़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आरोप है कि पुलिस के सामने ही भजवा नगला निवासी रामचंदर ने उस युवक के साथ मारपीट कर दी, जिससे अफरा तफरी मच गई और पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिसके बाद पूछताछ में युवक ने अपना नाम मुर्शीद अहमद निवासी शीशपुर बरेली बताया। उसने बताया कि वर्ही ईंट भट्टे पर मुंशी का काम करता है। बताया कि बेवजह इन लोगों ने उसको पकड़ उसके साथ अभद्रता की। वहीं पुलिस ने रामचंद्र और मुर्शीद के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज किया है। टीम में चौकी इंचार्ज नरेश मेहरा, जगदीश सिंह, नागेन्द्र राठी मौजूद रहे।