ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरमानव तस्करी गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

मानव तस्करी गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

कुंडा पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया...

मानव तस्करी गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरFri, 25 Nov 2022 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

काशीपुर, संवाददाता। कुंडा पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाते हैं, उसके बाद उसे ऊंचे दामों में बेच देते हैं। मामले में एक महिला समेत चार लोग अभी फरार है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

शुक्रवार को एएसपी अभय सिंह ने कुंडा थाने में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुरादाबाद जिले के ग्राम हल्दुआ रामपुर थाना काठ हाल निवासी एक महिला ने 16 अक्टूबर को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पीड़ित महिला आर्थिक तंगी के चलते अपने गले में उपजे एक बड़े ट्यूमर का इलाज नहीं करा पा रही थी। इसी बीच पड़ोसी महिला सोनिया कुमारी व उसका मित्र राजू इलाज कराने की झांसा देकर उन्हें राजस्थान ले गए। यहां आरोपियों ने उसकी नाबलिग बेटी को तीन लाख में मनोज कुमार निवासी अलवर राजस्थान को बेच दिया। इसके बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने अलवर राजस्थान से किशोरी से शादी करने वाले युवक के पिता को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपी सोनिया कुमारी पत्नी शिशुपाल निवासी केवलगढ़ी, हाथरस उत्तर प्रदेश व उसका साथी राजू पुत्र पूरन सिंह निवासी माधावाला गढी, सुनील देवी पत्नी मनोज कुमार व उनके पुत्र मोनू फरार चल रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 368, 376, 506 आईपीसी व पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, सूर्या चौकी प्रभारी एसआई राजेंद्र प्रसाद, महिला दरोगा भूमिका पांडे, कांस्टेबल सुमित कुमार, सत्येंद्र पाल, महिला कांस्टेबल रश्मि दुबे शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें