ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड काशीपुरबाजपुर में फर्जी रॉयल्टी पर खनन पकड़ा

बाजपुर में फर्जी रॉयल्टी पर खनन पकड़ा

फर्जी रॉयल्टी से अवैध खनन का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में एक कंपनी के डायरेक्टर और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। खनन सामग्री से भरे दो वाहन भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। एसएसआई सुशील...

बाजपुर में फर्जी रॉयल्टी पर खनन पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,काशीपुरThu, 23 Nov 2017 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्जी रॉयल्टी से अवैध खनन का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में एक कंपनी के डायरेक्टर और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। खनन सामग्री से भरे दो वाहन भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। एसएसआई सुशील कुमार ने बताया कि दोराहा पुलिस एसआई पंकज जोशी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच खनन से भरे दो डम्पर को रोककर खनन से संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा गया। इस पर एक डंपर का चालक कोई पत्रावली नहीं दिखा सका। इस पर डंपर अवैध खनन में सीज कर दिया गया। जबकि दूसरे चालक के पास देव स्टोन क्रशर की जारी रॉयल्टी की फोटोकॉपी के साथ भी छेड़छाड़ सामने आई। शक होने पर चौकी प्रभारी ने स्टोन क्रशर पर पहुंच रिकॉर्ड देखते हुए मिलान किया। यहां रॉयल्टी फर्जी पाई गई। क्रशर स्वामी संदीप ने मौके पर पहुंचे पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने यह रॉयल्टी जारी नहीं की है। क्रशर अकाउंटेंट गुरुमुख सिंह पुत्र निरंजन सिंह ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। चालक नईम पुत्र सलीम निवासी राय नवादा बहेड़ी बरेली ने बताया कि यह रॉयल्टी उनको कंपनी डायरेक्टर प्रियांशु पुत्र आरपी कन्नौजिया निवासी शाहजहांपुर ने दी थी। इस पर पुलिस ने कंपनी स्वामी व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं खनन से भरे डंपर सीज कर दिए।पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिशडंपर सीज करने की जानकारी मिलते ही कई लोग कोतवाली पहुंच गए। इन लोगों ने पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत में लेने की चेतावनी दी तो सभी खिसक गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें