काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने कच्ची शराब की भट्ठी पकडकर मौके से करीब 35 लीटर कच्ची शराब, लाहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। मौके पर शराब बना रहा एक तस्कर दबोचा गया।
कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज कैलाश चंद्र नगरकोटी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जगतपुर बाबा घाट को जाने वाली सड़क पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से एक आरोपी गुरनाम सिंह पुत्र चांद सिंह निवासी जगतपुर महुवाली, बाजपुर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 35 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।