बाइक चोरी के आरोपी दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा
कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया...

कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।
बीते दिन पहाड़ी कॉलोनी से दो अज्ञात युवकों ने प्रिंस गर्ग की बाइक को चोरी कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने सोमवार सुबह लेबड़ा पुल के समीप मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम गुरविंदर सिंह और जसविंदर सिंह बताया है। पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दोनों आरोपी नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं और उनकी पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी चोरी की बाइक को केलाखेड़ा कबाड़ी को बेचने के लिए जा रहे थे। बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।
