160 पाउच कच्ची शराब संग दो दबोचे
काशीपुर। पुलिस ने 160 पाउच कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी मोटरसाइकिल कब्जे में ली है। पुलिस ने आरोपियों

काशीपुर। पुलिस ने 160 पाउच कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक कब्जे में ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह बुधवार की रात टीम के साथ गश्त पर थे। इसी बीच टीम ने मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल के पास एक बाइक पर दो युवकों को आते देख रोकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। चेकिंग पर दोनों के पास से एक कट्टे में 160 पाउच करीब 55 लीटर शराब बरामद की।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ग्राम छोटी बरखेड़ी निवासी संदीप सिंह उर्फ व ग्राम मुरलीवाला, अफतजलगढ़, यूपी निवासी सुखचैन सिंह बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक भी कब्जे में ले ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




