अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ़्तार
कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की ।

काशीपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। गुरुवार को कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि 29 सितंबर को आलू फार्म निवासी राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बाइक राजकीय अस्पताल परिसर से चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुलिस ने नौगजा मजार के पास यूपी के पिपली डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी दिनेश पाल पुत्र अजब सिंह व फतेहउल्लागंज, ठाकुरद्वारा निवासी अजरूद्दीन पुत्र छुम्मन शाह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कब्जे से चोरी की तीन बाइक और एक स्कूटी बरामद की। बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और कई बार जेल जा चुके हैं । दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। टीम मेंउपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, कांस्टेबल प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल, ईश्वर सिंह अधिकारी, राहुल, माजिद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




