शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय
काशीपुर। नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। 12 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद करने की कार्रवाई की गई है। सभी के

काशीपुर संवाददाता। नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। 12 लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद करने की कार्रवाई की गई है। सभी के एसडीएम कोर्ट से नोटिस जारी हुए हैं। पुलिस प्रशासन आचार संहिता लागू होते ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सक्रिय हो जाता है। जहां चुनाव के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसको लेकर संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर मुचलका पाबंद किया जाता है। इसी के तहत आईटीआई थाना पुलिस व कोतवाली काशीपुर पुलिस ने 12 लोगों को मुचलका पाबंद किया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम कोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद 12 लोगों को एसडीएम कोर्ट की ओर से नोटिस भी जारी किए गए हैं। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जाती है। यह कार्रवाई अभी आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।