मिनी खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़यों ने दिखाया दम
शिक्षा विभाग की ओर से दो दिनी न्याय पंचायत स्तरीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे टांडा में 50...

शिक्षा विभाग की ओर से दो दिनी न्याय पंचायत स्तरीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें गोपाल, जहरा, आयुष,पूर्णिमा, तनिष्क, हिमानी, मनीष और डोली प्रथम रहे।
बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे टांडा में 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में गोपाल, बालिका वर्ग में लीबा जहरा, 100 मीटर बालक वर्ग में आयुष, बालिका वर्ग में पूर्णिमा, 200 मीटर बालक वर्ग में तनिष्क, बालिका वर्ग में हिमानी तथा 400 मीटर दौड़ में मनीष व बालिका वर्ग में डोली पहले स्थान पर रही।
यहां प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, सुरेश सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल कौशिक, हरिओम सिंह आदि रहे। उधर, किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी में प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआरसी प्रभारी सूरज भान ने किया। अंडर 14 बालक/बालिकाओं ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक आदि में प्रतिभाग किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। यहां नमिता पंत, अमिता जोशी, दीपा जोशी, प्रमोद चौहान, नीरज चौहान आदि रहे। राप्रावि शिवलालपुर अमरझंडा में 50 मीटर दौड़ में जसनप्रीत, 100 मीटर में वंशराज, 200 मीटर में अभिषेक, लंबीकूद में जशनप्रीत, लोकनृत्य में बांसखेड़ा कला पहले स्थान पर रहे। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। वहां पर दिनेश शर्मा, सतीश विश्नोई, ज्योति राणा, प्रीति कौशिक आदि रहे।
